Hindi

हिंदी विभाग

हिन्दी विभाग की स्थापना महाविद्यालय की स्थापना के साथ सन् 2009 में हुई। हिन्दी विभाग केअंतर्गत स्नातक स्तर (कक्षा बी.ए., बी.एससी. एवं बी.कॉम) में हिन्दी भाषा का अध्यापन आधार पाठ्यक्रम के रूप में किया जाताहै। हिन्दी भाषा विषय के माध्यम से छात्र-छात्राओं में भाषायी कौशलों का विकासकिया जाता है। इसके अंतर्गत व्याकरण की जानकारी, सरकारी पत्रों की जानकारी, समसामयिक समस्याएं एवंनिबंधों का अध्यापन किया जाता है।