Principal Message

अनुसूचित जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में स्थित इस महाविद्यालय के लिए लक्ष्य निर्धारण महज एक औपचरिकता  नहीं वरन  सतत् प्रायस हैंजिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों कासर्वांगीण  विकास हो  इस हेतु महाविद्यालय परिवार परस्पर सहयोग वसमन्वय से निष्ठापूर्वक अपने कर्त्तव्य व दायित्वों का पालन कर रहा हैं l

'' Knowledge is power ''  ज्ञान ही शक्ति हैंl

 इस मूल वाक्य को सार्थक करने महाविद्यालय सतत् प्रयासरत हैविधार्थियो में जीविकोपार्जन की उत्कृष्ठ संभावनाओ का हो विकास हो उनमें ऐसी प्रतिभा को विकसित करने का प्रयास है जिससे वेकर्मठ ईमानदार स्वावलंबी आत्मनिर्भर व उत्तरदायी नागरिक बनकर देश व समाज में मह्त्वपूर्ण भूमिका निभा सके l

हमे विश्वास है कि महाविद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों में नई चेतना जागृत करने की महती भूमिका निभाएगा l

मेरी ओर से विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँl

 


Sri Bhavesh Kumar Netam